are_you_a_criminal_mastermind_featured_large

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : ललन हत्या कांड के आराेपी नवल सिह पचगछिया निवासी काे रिमांड पर ले कर नवगछिया पुलिस पूछ ताछ कर रही है. पुलिस सूत्राे से मिली जानकारी के अनुसार नवल सिह ने जाे बात पुलिस काे बताई वह हैरान करने वाली थी ललन हत्या मे नवल ने कुमाेदी यादव का नाम भी लिया है. जिसके बाद पुलिस एक बार फिर हरकत मे आई है. वही नवल ने पुलिस काे और नये चेहराे के बारे मे बताया जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मालूम हाे की गाेपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चाैक के पास अपने डिपाे मे लेबर का हिसाब कर रहे व्यवसाई ललन साह की हत्या 15 जुन काे अपराधियाे द्वारा गाेली मार कर दी थी. जिसमे मुख्य आराेपी छाेटुआ फरार चल रहा है. वही इस मामाले मे चार आराेपी पहले ही जेल भेजे जा चिके है. गुरूवार काे नवगछिया पुलिस ने नवल सिह काे ललन हत्या कांड मामले अधिक जानकारी के लिये दाे दिनाे के लिये रिमांड पर लिया है.

कुमाेदी भी था ललन साह के हत्या मे

नवगछिया पुलिस द्वारा नवल सिह काे रिमांड पर लेने के बाद ललन हत्या कांड से जुडे मामले की पडताल कर रही है. पुलिस सूत्राे के अनुसार नवल ने अपने बयान मे नवल ने ललन हत्या कांड म भवानीपुर निवासी कुमाेदी यादव का नांम भी लिया है. जाे हत्या मास्टर माईड का काम कर रहा था. वही कुछ नये चेहराे का भी जिर्क किया है.

कुमाेदी पर बढ़ सकता है पुलिस का सिकंजा

ललन साह हत्या मे कुमाेदी का नाम नवल सिह द्वारा पुलिस के समक्ष लेने के बाद से कुमाेदी की परेशानी बढ़ सकती है. पुलिस कुमाेदी पर सिकंजा कसने काे तैयार है. मालूम हाे की नवगछिया के बाहुबली विनाेद यादव की हत्या मे भी कुमाेदी यादव का नाम मुख्य आरोपी के रूप में है जाे फरार चल रहा है.

कुमाेदी की सम्पत्ती जब्त करने का भेजा जा चुका है प्रस्ताव

नवगछिया के विनाेद यादव की हत्या के बाद लगातार फरार चल रहे कुमाेदी यादव की अपराध से कमाई गई सम्पत्ती काे जब्त करने का प्रस्ताव नवगछिया पुलिस द्वारा भेजा जा चुका है. ऐसे मे एक और हत्या मे नाम आने से उसकी मुश्किल बढ़ गई है.