
नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा उत्तर पंचायत चकरामी कटवारा गाँव में बजरंगवली प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में 108 कुऑरी कन्या व नवविवाहिता ने कलश लेकर महावीर स्थान से बीरबन्ना चौक होते हुए गंगा नदी में जलभर पुनः पूजा स्थल पहुँचा. कलश शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारे से पुरा इलाका भक्ति मय माहौल बन गया था. यात्रा में तलवार, लाठी व झंडा से पटा था. आयोजन समिति के लक्ष्मण झा ने बताया कि रात में भजन सम्राट डाॅ हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने लोगों को काफी झुमाया. सोमवार को पूजन व जागरण तथा मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा हवन होगा. यात्रा में हरिशंकर झा मन्नु, जिप सदस्या उषा मिश्रा, भारतेन्दु मिश्रा, प्रकाश झा, उपमुखिया बबीता झा, बंटी, लाल, कुंदन, अनिल, सोनु सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.