img-20161122-wa0005

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया के यमुनिया पंचायत के विषहरी मंदिर प्रांगण में जिला परिषद व गोपालपुर विधानसभा की भाजपा नेत्री नंदनी सरकार का नागरिक अभिनंदन  पंचायत वासियों द्वारा समारोह पूर्वक किया गया. मौके पर मंच संचालन अशोक साह ने किया एवं कार्यक्रम का संयोजन भाजपा नेता  विजेन्द्र शर्मा ने किया. इस अवसर पर श्रीमती  सरकार ने कहा कि मै जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं. आप लोगो के लिए जिस हद तक संघर्ष करना परे मै पीछे नही हटूॅगी. श्री मति सरकार ने कहा कि नवगछिया में कटाव, केला और क्राइम मुख्य मुद्दे है. न तो कटाव पर अंकुश लगाया जा रहा है और न ही बेघर हुए लोगों को आवास और जमीन दी जा रही है. नवगछिया में किसान बड़े पैमाने पर केले का पैदावार करते हैं लेकिन केले को औने पौने भाव में बेचा जा रहा है. नवगछिया में सबसे बड़ा मुद्दा क्राइम का है. कई हत्याकांडों के आरोपी इन दिनों छुट्टा घूम रहे हैं. सरकार ने कहा कि वे तीनों मुद्दे पर क्रमशः आंदोलन करेगी. कार्यक्रम मे अधिवक्ता रजनीश कुमार, धीरज सिह दिलीप जायसवाल सचिदानंद सिह संतोष भगत (सरपंच) अनिल साह , पूर्व मुखिया शोभा देवी, अजीत सिंह एवं अन्य ग्रामीण ने अपने विचार को रखा. जमुनिया के कई ग्रामीणों ने जिला पार्षद को गांव की समस्याओं से भी अवगत कराया.