ढोलबज्जा : ढोलबज्जा पंचायत अंतर्गत मवि रामपुर का निरीक्षण, शुक्रवार के दिन करीब 11:50 बजे, जिला परिषद नंदनी सरकार वार्ड सदस्य प्रदीप साह के साथ सैकडों की संख्या में ग्रामीणों ने किया. जांच के दौरान विद्यालय में काफी अनियमितता पाई गई. जहाँ देखा गया कि 11 बजे शिक्षक विजय साह विद्यालय छोड बजार में घूम रहा था. चार शिक्षकों में से सिर्फ शिक्षिका खुशबू कुमारी को छोड प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र यादव सहित वॉकी तीनों शिक्षक अनुपस्थित थे. उनसे उपस्थिति पंजी मांगने पर कहा- बच्चे 11-12 बजे तक आते रहते हैं, इसलिए पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है. शिक्षकों के बारे में पूछने पर शिक्षिका खुशबू कुमारी ने बताई सभी शिक्षक बीआरसी मीटींग में गए हैं. जब नंदनी सरकार द्वारा इसकी पडताल उसी समय, बीआरसी फोन कर किया गया तो, नवगछिया बीईईओ दिनेश प्रसाद ने बताया- यहाँ कोई मीटींग नहीं है. विद्यालय में कुल 423 नामांकित छात्रों में से 117 बच्चे हीं उपस्थित थे. जब बच्चों से हाजिरी लेने के विषय में पूछा गया तो, बताया कि- सरजी ने 15 दिन एक महीनें में एक बार हीं हाजिरी लेते हैं। उधर एमडीएम चल रहा था, जहाँ मीनू के मुताबिक आज पुलाव की जगह चावल-दाल व आलू के चोखे बनाये जा रहे थे.