नवगछिया: बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पत्रकार राजदेव की हत्या के बाद सासाराम में पत्रकार धर्मेंद्र कुमार की हत्या का मतलब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला प्रारम्भ हो चूका है. यह हमला भारत के संघीय ढांचे पर हमला है. सीतामढ़ी में खाकी वर्दी का ख़ौफ समाप्त हो चूका है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल निश्चय यात्रा पर निकलकर सराबबंदी का गुनगान कर रहे हैं, सात निश्चय में सिर्फ सराबबंदी की गूंज सुनने को मिल रही है, नीतीश कुमार को सात निश्चय में प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहिए क्योंकि केंद्र की जो योजना है उसी योजना के राशि का चोला पहनकर सात निश्चय पर निकले हैं, पूरी योजना तो केंद्र सरकार पर आश्रित है, सौचालय, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वो केंद्र सरकार पहले से ही लोन के रूप में देती आ रही है, इसलिए सात निश्चय में जो भी बात है वो केंद्र सरकार की योजना से जुड़ी हुई है, सूबे में सिर्फ लूट बलात्कार और हत्या की वारदात चरम सीमा से बाहर जा चुकी है, इसके अलावा केंद्र सरकार से पैसा दिए जाने के बाद भी राज्य सरकार सूबे में विकाश नहीं चाहती है जिला में इतना प्रलयकारी बाढ़ आने के बाद भी राज्य सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुँचाने में नाकामयाब रही जबकि केंद्र सरकार के द्वारा 75 प्रतिसत राशि उपलब्ध होने के बाद भी सरकार की विफलता दिखाई दे रही है, इसके अलावे व्रिद्धा पेंसन दो साल से लोगों को नहीं मिली है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!