
नवगछिया: इस्माईलपुर प्रखंड मे प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्माईलपुर की अध्यक्षता मे मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला मे भागीदारी के लिए एक बैठक की गई । जिसमे प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, बीपीएम जीविका, के आर पी, लेखा समन्वयक, टोला सेवक, तालिमी मरकज, विकास मित्र, बी आर पी, प्रधानाध्यापक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इस्माईलपुर सहित मुखिया मंजो देवी, प्रीति कुमारी, रघुनंदन कुमार, प्रखंड प्रमुख मालती देवी एवम् पंचायत समिति सदस्य खंतर मंडल आदि उपस्थित थे । सबो ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की एवम् इसके लिए बढ चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया ।