IMG_20160804_10517

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : बिहपुर विधान सभा के पूर्व विधायक भाजपा नेता इ कुमार शेलेन्द्र ने कहा कि लक्ष्मीपुर बांध के बारे में प्रशासनिक पदाधिकारी और विभागीय मंत्री कह रहे हैं कि यह गंगा प्रसाद बांध नहीं है. जल संसाधन विभाग के अंतर्गत यह बांध नहीं आता है. शेलेन्द्र ने कहा कि यह कह कर प्रशासनिक पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है. शेलेन्द्र ने मांग किया है कि जिस किसी पदाधिकारी और ठेकेदार की जिम्मेदारी तय हो उसपर अविलंब कार्रवाई हो नहीं तो भाजपा आंदोलन करेगी. शेलेन्द्र ने कहा कि बाढ़ आपदा के नाम पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दो हजार करोड़ रूपये दिए हैं. सारकार ने यह पैसा कहाँ खर्च किया यह जनता को बताना चाहिए. शेलेन्द्र ने कहा कि आज कल राज्य सरकार के मंत्री और स्थनीय जनप्रतिनिधि इस अंदाज में बाढ़ पीड़ितों के बीच जा रहें हैं जैसे कहीं पिकनिक मनाने जा रहें हो. बाढ़ राहत के नाम पर हर पंचायत में घोटाला हो रहा है तो दूसरी तरफ पीड़ित दाने दाने को मोहताज हैं, लेकिन प्रतिनिधि पंचायतों में जाकर अपनी जयकारी के नारे लगा रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों के आंसू पर जश्न मना रहे हैं.