नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर डिमहा गांव के एमएलए मंडल की पत्नी शिरोमणि देवी अब पूरी तरह से स्वस्थ है. शनिवार को संसाद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शिरोमणि के घर जाकर उनकी सुध ली. मालूम हो की 12 -13अगस्त 2016 को इनकी बीमारी हालत में वाटर एयर एम्बुलेंस पर ले जाते हुए तस्वीर सोसल मिडिया में चर्चा का विषय बना हुए था, वही इन महिलाओ की सोसल मिडिया के माध्यम से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी विदेश यात्रा पर रहते हुए इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी को इन महिलाओ का इलाज और सुधी लेने का निर्देश दिए थे. सांसद ने उस समय भी महिला से मिलने राजद के एक प्रतिनिधि मंडल को भेजा था. अब शिरोमणी देवी स्वस्थ है सांसद श्री बुलो मंडल ने कहा कि यह सरकार गरीब गुरुओं की है. इस सरकार में पैसे के अभाव में किसी भी गरीब को मारने नहीं दिया जायेगा. उपमुख्य मंत्री में शिरोमणि देवी का इलाज एम्स दिल्ली में करने का निर्णय लिया था. लेकिन उसने बताया वह पूरी तरह से स्वस्थ है. उसे इलाज की जरुरत नहीं है. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव व अन्य राजद नेता उपस्थित थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!