
नारायणपुर -प्रखंड के जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर की बीए बीएएसी पार्ट वन सत्र 2015-2016 की परीक्षा बीस सितम्बर से होगी. आशय की जानकारी काॅलेज कर्मी डॉ राजीव कुमार ने दी. परीक्षा केंद्र नवगछिया के एमएएम काॅलेज बनाया गाय है. सभी छात्र छात्रा का एडमिट कार्ड दस सितम्बर तक महाविद्यालय से मिलेगा.