
बुधवार को तेतरी जीरो माइल के पास सड़क को जाम करेंगे माले कार्यकर्ता
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : अररिया में हुए दो माले नेता कामरेड सत्यनारायण यादव और कामरेड महेंद्र ऋषिकेश के हत्या के विरोध में नवगछिया के माले नेताओं ने प्रखंड के खैरपुर कदवा स्थित फोरलेन सड़क पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंक डाला. इस अवसर पर माले नेताओं ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने निश्चय यात्रा की शुरुआत अररिया जिले से किया था. लेकिन अररिया जिले वासियों को नव वर्ष का तोहफा दो कामरेड अररिया के जिला सचिव सत्यनारायण यादव और महेंद्र ऋषि देव की हत्या के रूप में मिला. वाले नेताओं ने कहा कि इस बार बार हत्याकांड से साफ हो गया है कि इस सरकार की कार्य प्रणाली भी पिछली सरकार के जैसी ही है. वक्ताओं ने कहा कि सामंतों, ठेकेदारों, नवकुलकों, दलालों, पूंजीपतियों की सेवा करना ही इस सरकार का मुख्य मकसद है. सभा में रंगरा प्रखंड के तीनटंगा करारी में हुए गरीब दलितों पर हमले के मामले को भी उठाया गया. माले नेताओं ने कहा कि नीतीश और लालू की सरकार सत्ता अपराधी गठजोड़ से चल रही है. इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल ने अपील करते हुए कहा कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 4 जनवरी को वे लोग नवगछिया के तेतरी जीरो माइल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे. श्री मंडल ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित गुंडाराज से बचने के लिए आम लोगों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए और शाम को ऐतिहासिक बनाने में माले कार्यकर्ताओं की मदद करनी चाहिए. इस अवसर पर कई वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गयी.