आत्म जागृति और सामाजिक सक्रियता के लिये जरूरी है धार्मिक अनुष्ठान स्वामी अगमानन्द
आत्म जागृति और सामाजिक सक्रियता के लिये जरूरी है धार्मिक अनुष्ठान स्वामी अगमानन्द

खरीक: बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए शिवशक्ति योग पीठ के परमपूज्य बाबा अगमानंद जी महाराज और शिवशक्ति पीठ के भक्तों द्वारा शैलेन्द्र सिंह के तत्वाधान में यमुनिया में बाढ़ राहत शिविर का आयोजन अलग अलग दिन अलग मेनू के मुताबिक भोजन बनाकर बाढ़ पीड़ितों को सुद्ध और सात्विक भोजन कराने का मानव सेवा का पुनीत कार्य किया जा रहा है.
बाढ़ राहत कार्य शिविर में बीते 25 अगस्त से लगातार बाढ़ पीड़ितों को बाबा द्वारा प्रदत्त प्रसाद का भोग कराया जा रहा है. बाढ़ राहत शिविर के संचालक यमुनियां निवासी शैलेन्द्र सिंह ने बताया क़ि अलग अलग दिन बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग अलग मेनू का आयोजन किया जा रहा है.शिव शक्ति योग पीठ के भास्कर ठाकुर ने बताया क़ि आज मदरौनी मकन्दपुर चौक गोसाईगांव आदि जगहों के बाढ़ पीड़ितों बीच रसिया वितरित किया गया. रविवार को पुरी बुनियां सब्जी वितरित किया जाएगा. वहीं सोमवार को चुरा मिक्सचर आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा. इसके पूर्व तेतरी जीरोमाइल मदरौनी समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रोजाना दो हजार लोगों के बीच बाबा का प्रसाद और राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा. सामाजिक सरोकार से जुरे बाढ़ राहत कार्य में भास्कर ठाकुर शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ललन महतो उकेश कुमार रंजन देव महेश सिंह सुकेश कुमार रूपेश कुमार, रविन्द्र कुमार, दिनेश, पप्पू गुप्ता राजेश मंडल, रौशन पोद्दार, दयानंद कापरी, अवदेश मंडल, संतोष साह, राज कुमार आदि शामिल थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!