images33

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर में दुर्गा पू जा के मौके पर राज्यस्तरीय बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता डे-नाइट सोमवार की शाम शुरू होगा. आयोजन समिति अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा करेंगे. कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे किया जाएगा. खेल प्रतियोगिता मे पटना आईजी टीम ,पटना डी जी टीम ,छपरा, सारण, किशनगंज,भागलपुर, बेगूसराय एवं नवगछिया की टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता की सफल बनाने के लिए मैदान की तैयारी में नवनीत झा, डाॅ हिमांशु मोहन मिश्र, सौरभ कुमार झुन्ना, आशीष झा बौआ, उत्सव, नीलू, तरूण, रिक्कू झा, सौरभ, पप्पू एवं अन्य जुटे दिखे.