नारायणपुर:- नेपाल रेडियो के कॉमेंटेटर व न्यूज रीडर श्याम पांडेय व अखिलेश यादवेन्दु गुरूवार को भ्रमरपुर पहुँचे, जहाँ दोनों ने माँ दुर्गे का दर्शन किया और संध्या आरती में शामिल हुए. हालिया दिनों में भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू नेपाल रेडियो के ही सबसे कम उम्र के अंतराष्ट्रीय कॉमेंटेटर बने थे और उन्होंनों ने ही दोनों मेहमानों को अपने गॉव व सिल्क नगरी आने को आमंत्रित किया था. श्री पाण्डेय व यादवेन्दु ने अभिषेक के घर बने कई तरह ग्रामीण व्यंजन का लुत्फ उठाया व गाँव की सभ्यता से रूबरू हुए. साथ ही भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के साथ ग्रामीणों से मिलकर गांव की प्रशंसा की.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!