अविलंब पीड़ितों को मुआवजा देने का सांसद ने दिया निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नवगछिया : सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के बसगढ़ा, बिनोबा, सुदन टोला ,मोती टोला, पूर्वी भिट्ठा, रामनगर, राय टोली, डिमहा, अभिया, गोपालपुर प्रखंड के कमलाकुण्ड, जफरू टोला, मालपुर, लक्ष्मीपुर, चंडीस्थान,सहित कई बाढ़ प्रभावित गांवो का नाव के द्वारा पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात किये और उनके दुख दर्द को सुना और विभाग द्वारा चलाये जा रहे बाढ़ राहत सामग्री कि विस्तृत जानकारी लिया. सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि प्रलयकारी बाढ़ को देख कर दिल दहल जाता है पूरा का पूरा गांव जलमग्न है. संकट के घड़ी में धर्य और संयम से काम ले हम पूरी ताकत के साथ आप के साथ आपके सेवा में खड़ा हूँ. गंगा नदी के बाढ़ से आप सभी को भारी नुकसान हुआ है. विभिन्न जगह पीड़ितो ने अपनी समस्याओ से सांसद जी को अवगत कराया अधिकतर पीड़ितों ने सुखा राशन के रूप में चुडा और शक्कर पशु चारा, प्लास्टिक, ज्यादा से ज्यादा देने की मांग किया. पीड़ितो के बीच से ही सांसद ने जिला अधिकारी को फोन कर अविलम्ब बाढ़ राहत सामग्री वितरण में और गति लाने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि बाढ़ राहत वितरण में पदाधिकारियों की निष्क्रियता व शिथिलता बर्दास्त नही करेंगे,वैसे अधिकारियो पर होगी करवाई. इस लिए विपदा के घड़ी में सभी को सेवा भाव से काम करने की जरूरत है. पीडितो को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी नही होने दूंगा. नुकसान का पूरा मूल्यांकन करा कर पीड़ित परिवारों के खाते मे राहत राशि जमा करायी जायेगी,जान-माल का नुकसान ना हो और पीड़तों को सभी तरह कि सुविधा मिले इसका प्रबंध किया गया है. पीडितो को मिलेगा नया कपड़ा साड़ी,धोती, लुंगी,और वर्तन गर्भवती माताओं द्वारा बच्ची(लड़की ) के जन्म देने पर 15000/- रुपये और लड़के के जन्म पर 10000/- रुपये दी जा रही है. इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव, मुखिया मनोज मंडल उर्फ़ फौजी, सुधीर मंडल, मनोज यादव, संजय मंडल,नंदू यादव, सरपंच कमलेश्वरी मंडल, अजय मंडल, कमरूजमा अंसारी, आदि थे.