नीट के नए नोटिफिकेशन वापस ले केंद्र सरकार :-युवा राजद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Arun-Yadav-20160915_170058-300x300

भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नीट के नए नोटिफिकेशन वापस ले केंद्र सरकार, नीट के नए नोटिफिकेशन से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के छात्रों को भारी नुकसान होगा। नीट के नए नोटिफिकेशन लागु होने के बाद एक छात्र को सिर्फ तीन मौके ही मिल सकेगा मेडिकल के परीक्षा में बैठने का जो कि बिहार जैसे पिछड़े राज्य के छात्र के हित में नही है।इस तरह की बाध्यता केंद्र सरकार समाप्त करे। मालूम हो कि नीट के नए नोटिफिकेशन में एक छात्र को तीन ही मौके दिए जायेंगे। इसके अलावा इनमे 25 साल समान्य वर्ग और 30 साल आरक्षित वर्ग के छात्रो के लिए उम्र की सीमा बाध्यता की गई है।
जब कि पहले राज्य के मेडिकल कॉलेज के दाखिले के प्रवेश के लिए किसी तरह की उम्र और मौके का बंधन नही था। इस तरह का नियम जबरन केंद्र सरकार रज्य पर थोप रही है।
श्री यादव ने कहा कि इसलिए केंद्र को राज्य जे 85% कोटे में किसी तरह की कटौती नही करनी चाहिए और तीन बार परीक्षा के मौके की बाध्यता को समाप्त कर पहले की तरह नीट परीक्षा लिया जाना चाहिए। इस इस मामले को लेकर हम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी से भी मिलेंगे ।और इस मामले को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे ताकि बिहार के छात्रो को न्याय मिल सके ।केंद्र के इस निर्णय को लेकर पुरे प्रदेश के छात्रो में भारी आक्रोश है। और लगातार केंद्र के इस निर्णय के खिलाफ छात्र आन्दोलन कर रहे है।

सादर
अरुण कुमार यादव
प्रदेश प्रवक्ता,युवा राजद बिहार ।