नवगछिया : शहानवाज हुसैन ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG_20160831_41414

नवगछिया : भागलपुर के पूर्व सांसद व भाजपा के राष्ट्रिय प्रवक्ता सैयद शहानवाज हुसैन ने मंगलवार और बुद्धवार को कटरिया, मकनपुर चौक, नवगछिया माल गोदाम टैंक कि स्थिति को देखते हुए तेतरी स्थित राहत शिविर में गये. उन्होंने कहा कि देर से ही सही पर बिहार सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए खाने का अच्छा बंदोबस्त किया है. इससे में संतुष्ट है पर सिर्फ खाने का इंतजाम से नहीं होगा. पीड़ितों के लिए मुलभुत सुविधाओं का मुकम्मल इंतजाम करना होगा. श्री हुसैन ने कहा कि खगडा, परवता, बोरवा, व सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को अभी तक राहत कार्य से वंचित है. उन्होंने बताया कि कल मै कल केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह से मिल कर पूरे इलाके में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बारे में अवगत कराया है. केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर भागलपूर में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बाढ़ स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए अवगत कराया और आज ही ट्रेन भागलपूर से चला और कहा कि जो भी भाजपा का नेता है. वो पूरी ताकत से बाहर प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए पूरी ताकत लगा दे गाँव में जाकर ग्रामीणों से समस्या को उस समस्या को पूरा करे. अभी निचले इलाके में अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. यह बढ़ा बहुत दिनों के बाद आया है इस बाढ़ के मौके पर हम किसी पर आलोचना नहीं करना चाहते हैं. भारत सरकार को राज्य सरकार ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं भेजा है. अभी तक जहाँ पर भी बाँध टूटा इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सरकार को कार्रवाई करना चाहिये. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, नंदनी सरकार, सबाना आजमी, मुकेश राणा, अजय कुमार सिंह, जेम्स फाइटर,अजित सिंह, पवन चौधरी, पूनम चौरसिया,भारतेंदु मिश्रा आदि अन्य भी थे.