images28

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया. नवगछिया थाना क्षेत्र जीरोमाइल के पास बालू के अवैध कारोबारियों को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जम कर हड़काया है. मालूम हो कि सड़क पर ही बालू रख कर बेचने के कारण यहाँ अक्सर जाम लग जाता है. इन दिनों नवगछिया जीरोमाइल से बाबा विसुराउत पुल के दोनो और सड़कों पर बालू का अंबार लगा रहता है, कारोबारी अपना बालू सड़क पर ही बालू गिरा कर अपना डिपो चलाते हैं. 28 सितम्बर को आ रहे उपमुख्यमंत्री द्वारा पुल का शिलान्यास करने इसी रास्ते से लोकमानपुर जाना है. मंगलवार की दोपहर में माइनिंग ऑफिसर नवगछिया बीडीओ राजीव कुमार रंजन और नवगछिया थाना के साथ बालू मफ्याओं की छापेमारी करने जीरोमाइल पहुचे. पुलिस बल देखने के बाद मौके से सभी बालू कारोबारी गायब हो गए, मगर बालू से लदे 3 ट्रेक्टर को जप्त कर लिया गया. चालक से जब चालान माँगा गया तो चालक गारी छोड़कर भागने लगे. जिला के माइनिंग ऑफिसर ने बताया कि किसी ट्रेक्टर चालक या मालिक के पास बालू का चलान नहीं है. ये लोग अवैध तरिके से भंडारण व ढुलाई का काम करते हैं. जब्त बालू लदे ट्रेक्टर को नवगछिया थाना परिसर में लाया गया. साथ साथ ट्रेक्टर मालिकों पर कार्रवाई की बात कही. उसके बाद गिट्टी कारोबारियों को सख्त चेतावनी देते हुए दो घण्टे का समय देकर गिट्टी समेटने का आदेश माइनिंग ऑफिसर ने दिया साथ साथ यह भी कहा अगर दो घण्टे बाद गिट्टी सरक या सरक परिसर में दिखा तो एफआईआर कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.