nav_palta

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खरीक : बुधवार को चोरहर गांव में कोसी नदी को पार करते वक्त डूबने से युवक रवि शर्मा की मौत हो गयी. रवि मध्य विद्यालय चोरहर का छात्र था. ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि नदी में आयी बाढ़ के कारण रवि को यह पता नहीं चल पाया है कि नदी में अथाह पानी है. एका एक पैर फिसलने से वह अथाह जल में चला गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी है. पुलिस स्तर से गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया जायेगा. इधर कांग्रेस नेता व जिला पार्षद गौरव राय ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग पदाधिकारियों से की है. श्री राय ने कहा कि युवक की मौत से उसके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है.