नवगछिया : दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने Naugachia.com को Naugachia News सर्च करने पर नंबर १ न्यूज़ वेबसाइट की जगह दी है सबसे बड़ी बात Naugachia.com द्वारा लगाये गए न्यूज़ को सर्च इंजन में दिखाया जा रहा है कल तक जो प्रिंट मीडिया में छाये रहते थे वे आज ऑनलाइन मीडिया में भी अपनी पहचान बना रहे है अगर आपका भी कोई न्यूज़ Naugachia.com द्वारा पोस्ट किया गया तो आप उसे गूगल सर्च में देख सकते है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!विकसित देशों में अखबारी कागज के लगातार महंगे होने और पर्यावरण पर असर पड़ने के कारण समाचार पत्र प्रकाशन बंद होता जा रहा है। इसके स्थान पर ऑनलाइन मीडिया तेजी से फैल रहा है। जैसे-जैसे इंटरनेट का प्रसारण होगा और यह सस्ता होगा, लोग विकासशील देशों में भी अख़बारों को भूलने लगेंगे। हालांकि इसके लिए अभी सालों लग सकते हैं।
जैसे:- अरुण यादव नवगछिया
ऑनलाइन न्यूज़ और प्रिंट मीडिया में वही अंतर है जो फ़रारी और मारुति 800 में है। जाहिर है कि आने वाले समय में सब फ़रारी की गति से न्यूज़ जानना-पढ़ना चाहेंगे। इस दृष्टि से मुझे लगता है कि हमारे देश में भी आने वाले समय में नए मीडिया का प्रचलन तेजी के साथ बढ़ेगा। हमारी टीम इस ओर अग्रसर है दिन रात मेहनत कर लोगो तक फ़रारी के स्पीड में न्यूज़ पंहुचा रही है