
दूरसंचार सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) ने अपने विशेष टैरिफ वाऊचर (एस.टी.वी.) दरों को यथावत रखते हुए ग्राहकों को उसी मूल्य पर दोगुना डाटा देने की पेशकश की है। बी.एस.एन.ए.ल ने यहां बताया कि डाटा एस.टी.वी. के पुराने दामों में ही डाटा यूजेज को दोगुना कर दिया गया है। इसके तहत पहले 549 रुपए में 5GB डाटा मिलता था जबकि अब इसी कीमत में 10GB डाटा एक महीने के लिए देने की स्कीम शुरू की गई है जिससे उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत ज्यादा डाटा का लाभ मिलेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके अतिरिक्त बी.एस.एन.एल. ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 1099 रुपए में एक महीने तक अनलिमिटेड 3G डाटा की भी पेशकश की है। कम दरों में नया डाटा एस.टी.वी. भी लांच किया गया है जिसमें 156 रुपए 10 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलेगा। यह पेशकश पूरे देश में एक साथ जन्माष्टमी के अवसर 25 अगस्त से प्रभावी होगी।