नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के काजीकोरैया गांव की महिला रेणु देवी ने गांव के ही प्रकाश मंडल के विरूद्ध रकम गबन करने और मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

रेणु देवी ने बताया कि उसके दो पुत्रों को गांव का ही प्रकाश मंडल मजदूरी करने के लिए जम्मू लेकर गया. जिसमें उसके पुत्रों ने ₹75000 की मजदूरी की थी. प्रकाश मंडल ठेकेदार था इसलिए उसने उसके पुत्रों के मजदूरी के पैसे की वसूली कर ली.

अब जब वह पैसे मांगती है तो उसके साथ मारपीट और गाली गलौज किया जा रहा है. रेणु देवी ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में एससीएसटी थानाध्यक्ष अवधेश राम ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Whatsapp group Join