Bihar B.Ed. CET : बीएड कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले कुछ सावधानियां बरतें अन्यथा दिक्कत हो सकती है। पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए हाफ शर्ट या टी-शर्ट में ही जाएं। जूता पहनकर जाने पर पाबंदी है, इसलिए चप्पल पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाएं। इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर भी रोक है। इसलिए अभ्यर्थी चाबी वाली घड़ी के साथ जा सकते हैं।

इसी तरह महिला अभ्यर्थी हाफ कुर्ता में ही परीक्षा दे सकेंगी। साड़ी पर पाबंदी रहेगी। वैसे एडमिट कार्ड पर तमाम तरह के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थी उन्हें जरूर पढ़ लें। अभ्यर्थी कलम के अतिरिक्त कोई दूसरा सामान नहीं ले जा सकते हैं। बीएड सीईटी करा रहे नालंदा खुला विवि के एक नए निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थियों को पोस्टकार्ड साइज का फोटो लेकर आना है। यह एडमिट कार्ड के साथ मिली फोटो शीट पर चिपकाया जाएगा। बीएड सीईटी के नोडल पदाधिकारी डॉ. एसपी सिन्हा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी लॉगिन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। .

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का इंकलेस पैड पर अंगूठे का निशान लिया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने के समय अभ्यर्थियों द्वारा दिए अंगूठे के निशान से इसका मिलान होगा। मिलान होने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट 20 मार्च को आ जाएगा। अभ्यर्थी विवरणिका में दी गईं तिथियों को देखते रहें। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। .

Whatsapp group Join

सुबह 8.50 बजे तक ही प्रवेश
बीएड सीईटी 10 मार्च को निर्धारित है। परीक्षा नौ से 11 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8.50 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा उसके बाद नहीं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे।
– इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाइल या अन्य डिवाइस नहीं ले जाएं साथ .
– अभ्यर्थी पोस्टकार्ड साइज फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.