NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया में कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

नवगछिया। बिहार में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मद्यनिषेध थाना नवगछिया पुलिस ने 10 अक्टूबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद की।

थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम ने नवगछिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक बोलेरो पिकअप (संख्या BR 51G 9309) को रोककर तलाशी ली गई। जांच के क्रम में वाहन से 84 पेटी कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ। प्रत्येक पेटी में 140 बोतलें (प्रत्येक 100 एमएल) पाई गईं। इस तरह कुल 11,760 बोतलें, यानी लगभग 1176 लीटर कफ सिरप जब्त की गई। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹19,28,640 बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया —

  1. गौरव कुमार ठाकुर (24 वर्ष), पिता प्रवीण ठाकुर, निवासी चदपुरा वार्ड संख्या 15, थाना बाराहाट, जिला बांका

  2. संजीव कुमार (23 वर्ष), पिता रामशंकर पंडित, निवासी भंगा वार्ड संख्या 12, थाना बाराहाट, जिला बांका

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस अवैध नशीले पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

इस सफल अभियान में एएसआई अर्जुन कुमार महतो, मद्यनिषेध सिपाही तथा गृह रक्षक बल के जवानों की सक्रिय भूमिका रही।

मद्यनिषेध विभाग, भागलपुर के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान लगातार जारी है। विभाग का उद्देश्य पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करना और समाज को नशामुक्त बनाना है।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है