
भागलपुर। औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार की देर शाम एलआईसी भवन के पास ओवरब्रिज पर दो बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ऑटो चालक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
नारायणपुर के बलहा निवासी ऑटो चालक शुभम कुमार ने बताया कि वे नारायणपुर से मिरजानहाट की ओर ऑटो लेकर आ रहे थे। एलआईसी भवन के सामने ओवरब्रिज पर चढ़ते समय लाल रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे। एक ने हेलमेट पहन रखा था।
बदमाशों में से एक ने कमर से हथियार निकालकर शुभम की कनपटी पर सटा दिया और धमकाते हुए कहा — “जो भी पास में है, दे दो।” इसके बाद दूसरे बदमाश ने ऑटो चालक के चेहरे पर मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर शुभम से दो मोबाइल, चांदी और लोहे की अंगूठी, तथा पॉकेट से 35 हजार रुपये नकद लूट लिए।
लूट के बाद बदमाशों ने धमकी दी कि हल्ला करने पर गोली मार देंगे और फिर तेजी से टोल प्लाजा की दिशा में भाग निकले। घटना के बाद शुभम घंटाघर पहुंचे और एक दुकान से अपने दोस्त सुधांशु को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
औद्योगिक प्रक्षेत्र थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है, हालांकि अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
चार अक्टूबर को भी हुई थी लूट, पुलिस के हाथ अब तक खाली
इससे पहले चार अक्टूबर को इसी थाना क्षेत्र में पिकअप चालक मनीष कुमार से भी ओवरब्रिज पर लूट की घटना हुई थी। बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर वाहन को रोका था और हथियार के बल पर नगदी, चेन सहित अन्य सामान लूट लिए थे। विरोध करने पर चालक की पिटाई भी की गई थी।
दोनों ही मामलों में अपराधी अपाचे बाइक पर सवार थे, जिससे दोनों घटनाओं के तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। लगातार हो रही इन घटनाओं से औद्योगिक प्रक्षेत्र क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
Leave a Reply