
नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव में मंगलवार की संध्या करीब 4 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति को गोली लगने की पुष्टि हुई है, जबकि दूसरा व्यक्ति मारपीट में जख्मी हुआ है।
सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इलाजरत घायलों से अस्पताल में बयान दर्ज किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष आपस में गोतिया (सगे संबंधी) हैं और कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार को इसी विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो फायरिंग तक पहुंच गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया के पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति पर पुलिस नजर रखे हुए है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
Leave a Reply