
नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, नवगछिया में जारी इंटर स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। शुक्रवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले दर्शकों के लिए यादगार साबित हुए।
पहले सेमीफाइनल में बीएन महाविद्यालय, भागलपुर ने मेजबान टीम बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय को कड़े मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। मैच की शुरुआत में मेजबान टीम ने मजबूत पकड़ बनाई थी, लेकिन भागलपुर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए बढ़त हासिल की और जीत दर्ज की।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एसएसवी महाविद्यालय, कहलगांव को पराजित किया। इस मैच में शुरुआत से ही मारवाड़ी कॉलेज की पकड़ मजबूत रही और अंत तक उन्होंने बढ़त बनाए रखी।
प्रतियोगिता में डॉ. शैलेंद्र कुमार (प्रतियोगिता ऑब्जर्वर) और डॉ. दिव्य प्रियदर्शी (सेलेक्टर) विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि नवगछिया में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य, प्रो. अमरजीत सिंह, अकाउंटेंट विनोदानंद मंडल, फिजिकल शिक्षक सुमन कुमार सिंह, कार्यालय लिपिक गौतम कुमार समेत कॉलेज परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
अब प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें बीएन महाविद्यालय, भागलपुर और मारवाड़ी महाविद्यालय, भागलपुर आमने-सामने होंगे।
Leave a Reply