
नवगछिया जिला ताइक्वांडो संघ ने रविवार को हाई स्कूल के मैदान में बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया। राष्ट्रीय रेफरी एवं जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद मुख्य निर्णायक थे।
टेस्ट में कुल 8 खिलाड़ी सफल हुए। इनमें 6 खिलाड़ियों को येलो बेल्ट, एक को ग्रीन वन बेल्ट और एक को रेड वर्ल्ड बेल्ट मिली। येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अभिषेक कुमार, राहुल आनंद, अमन कुमार, ललित कुमार, सुमित कुमार और दीपिका कुमारी शामिल हैं। संजीव कुमार को ग्रीन वन बेल्ट तथा अभिराम कुमार को रेड वर्ल्ड बेल्ट मिली।
कार्यक्रम में ताइक्वांडो कोच जेम्स, अमित कुमार, ज्ञान बाटिका स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार झा और राष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मचंद भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी विकास चौरसिया के अनुसार, सफल खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।