NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

1499 रुपए वाला स्मार्टफोन लॉन्च, एक साल तक डेटा फ्री

डेटाविंड ने अपना PocketSurfer GZ स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट Linux ऑपरेटिंग सिस्टम से पावर्ड है और इसकी कीमत 1499 रुपए है। इस डिवाइस के लिए डेटाविंड ने रिलायंस कम्यूनिकेशन के साथ पार्टनरशिप की है।

IMG_20160814_17977

PocketSurfer GZ रिलायंस कम्यूनिकेशन के ऑफर के साथ मिल रहा है जिसमें यूजर्स को एक साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा। डेटाविंड ने हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया है कि यह फोन टचस्क्रीन होगा और इसमें रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश मिलेगा।

 

डेटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने स्मार्टफोन के बारे में बताते हुए कहा कि हम ये चाहते हैं कि टेक्नॉलजी का एक्सेस पूरे विश्व में सबके पास हो इससे लिए इस फोन की कीमत भी केवल 1499 रुपए रखी गई है। इस तरह डिवेलपिंग नेशन्स में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है