
एयरटेल ने शुक्रवार को अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स को महज 250 रुपये में 10 जीबी 4G डेटा दे रहा है. ये खास ऑफर सैमसंग की j स्मार्टफोन यूजर्स के लिए होगा. ये ऑफर नए और पुराने दोनों ही कस्टमर्स को मिलेगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ये ऑफर सैमसंग J सीरीज के कुछ स्मार्टफोन पर लागू होगा हालांकि अब तक सैमसंग और एयरटेल दोनों ही कंपनियों ने इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि किस-किस फोन पर ये ऑफर मिलेगा.
जो लोग अब तक 4G इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें ये 10 जीबी डेटा 3G स्पीड के साथ मिलेगा. 3G यूजर्स को 10 जीबी डेटा में से 1 जीबी दिन में इस्तेमाल करने के लिए और 9 जीबी डेटा रात में इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा.
इस ऑफर पर भारती एयरटेल के मार्केट-ऑपरेशन डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा, ”हम सैमसंग J सीरीज के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं. हम इसे लेकर बेहद खुश हैं. हमें यकीन है कि साझेदारी से यूजर्स को बेहतरीन डिवाइस में एयरटेल 4G नेटवर्क का मजा मिलेगा