नवगछिया। रंगरा प्रखंड के मधुसूदनपुर वैसी के वार्ड 9 और 10 के पार्षद पति पत्नी द्वारा नामांकन में जाली प्रमाण पत्र देकर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

गांव के चन्देश्वरी मंडल ने दिए आवेदन में बताया है कि वार्ड 9 के प्रत्याशी संगीता राज पति कन्हैया मंडल और वार्ड 10 के पार्षद कन्हैया मंडल कुर्मी जाति के हैं लेकिन नामांकन में धोखे से धानुक जाति का प्रमाण पत्र देकर विजयी हुए हैं।

वार्ड 9 और वार्ड 10 अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। नामांकन में पति पत्नी ने अति पिछड़ा धानुक जाति का प्रमाण पत्र दिया है, जबकि ये लोग कुर्मी जाति से आते हैं, जो पिछड़ी जाति से है।