: भाजपा मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार नेकहा कि बिहपुर, गोपालपुर और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के शीर्ष भाजपानेताओं ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को बदनाम करने का काम किया है. तीनोंदलों के नेताओं ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को दिग्भ्रमित कर एनएच 80मुद्दे पर केंद्र सरकार के विरोध में ही धरना पर बैठ गये. इसके लिए भाजपानेता संबंधित मंत्री से भी मिल कर अपनी बात रख सकते थे. अजीत ने कहा कियह बरदाश्त नहीं होगा. विगत दो सालों से देखा जा रहा है कि कुछ बाहरी लोगभाजपा के आधारभूत संरचना पर चोट कर रहे हैं. वे इस मामले से राष्टीय अध्यक्ष अमित साह, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, राष्टीय प्रवक्ता शहनवाजहुसैन, पूर्व उपमुख्य मंत्री सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार कोलिखित रुप से अवगत करायेंगे.