बिहपुर । बिहपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने एवं पीने  वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। इसमें सफलता भी मिल रही है। सोमवार को बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर में शराब तस्कर ने भारी मात्रा में शराब छुपाया हुआ है। पुलिस तुरंत हरकत  में आई और एक टीम बनाकर भ्रमरपुर भेजा।

इस टीम में दरोगा रमेश कुमार, एएसआई  राघव सिंह, सतेंद्र सिंह एवं पीएसआई उमाशंकर कुमार एवं पुलिस के सशस्त्र जवान भ्रमरपुर पहुंचे। वहां शराब को देखते ही पुलिस हैरान हो गई। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की भ्रमरपुर के एकनिया  टोला से 157 कार्टन शराब बरामद की गई। इसमें 2014 बोतल शराब है। इसमें अफिसर च्वाइस 750 मिली की 1740 बोतल, रॉयल स्टेग 375 मिली की 72 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 बोतल की 192 बोतल एवं 750 मिली की 10 बोतल बरामद हु्ई।


इधर  विक्रमपुर से भी 25 बोतल शराब बरामद हु्ई है। यह शराब सुबोध पासवान के घर से बरामद हुई है। इसमें इंपीरियल ब्लू 375 मिली की 19 बोतल एवं मेकडॉवल 375 मिली का 6 बोतल शराब बरामद हुई है।शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा गया है। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया की शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी ।