
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुक्रवार को खरीक थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप बिहपुर की ओर से प्याज लदा टाटा 407(बीआर53ए/8540)और नवगछिया की ओर से आ रहे गिट्टी लदा ट्रक के आमने सामने टक्कर हो जाने लख्खीसराय का प्याज व्यवसायी रामदेव महतो पिता स्व.मोती महतो घर डिलोरी थाना लख्खीसराय जिला लख्खीसराय की मौत मौके पर ही हो गयी.व्यवसायी टाटा407 केअगले बाँडी में बुरी तरह से दब गया था.चालक मंटू वर्मा पिटा सुरेश प्रसाद वर्मा लख्खीसराय गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे की है. घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल चालक को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया. पुलिसश ने क्रेंक मंगवा कर ट्रक के धक्के से दबे टाटा 407 के बॉडी के अगले हिस्से को बड़ी मुश्किल से खिंचवाकर प्याज व्यवसायी रामदेव महतो के लाश को बाहर निकाला.मौके पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी.
लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डलीय अस्पातल नवगछिया भेज दिया गया.ट्रक चालक और खलासी दुर्घटनाग्रस्त तर्क से निकल कर भागने में सफल रहा.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं खरीक थाना क्षेत्र के रामगढ़ के समीप असुंतलित होकर मोटरसाइकिल सवार तुलसीपुर निवासी प्रिंस कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घायलों का ईलाज खरीक पीएचसी में भर्ती किया गया.इस सैदव में परिजनों ने खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है पुलिस मामले की छानबीन क्र रही है.