IMG-20160728-WA0006

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित खगड़ा पंचायत के बोतलटोला और गोनरचक दियारा बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा नवगछिया के प्रखंड विकास पदधिकारी राजीव रंजन, सीओ उदयकृष्ण यादव, जिला पार्षद नंदनी सरकार, मुखिया नीतू देवी ने लिया है. इस क्रम में कनकी टोला में सभी जनप्रतिधियों और पदाधिकारियों ने नाव से बाढ़ प्रभावित गांवों का दौड़ा किया. स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार से प्रभावित क्षेत्र में दो नाव की व्यवस्था किया जायेगा और स्थिति की रिर्पोट वरीय पदाधिकारियों को भेज दी जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर फसलों की क्षति हो गयी है इसलिए फसल क्षतिपूर्ति के लिए भी रिर्पोट भेजी जायेगी. जिला परिषद नंदनी सरकार ने कहा कि पीड़ितों को तत्काल शौचालय और शुद्ध पेय जल के अलावा पोलोथीन सीट और खाद्यान्न की जरूरत है.IMG-20160727-WA0004

उन्होंने पदाधिकारियों से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की. मालूम हो कि बोतलटोला और गोनरचक दियारा में करीब चार सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. निरीक्षण के क्रम में जिला पार्षद नंदनी सरकार, मुखिया नीतू देवी, मुखिया प्रतिनिधि परमेंद्र साह, उपमुखिया वीणा सिंह आदि अन्य भी थे.