
नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित युको बैंक शाखा नारायणपुर में सोमवार को खाताधारक महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. पेंशन उठाने आई वृद्धा बलाहा निवासी भुवनेशवरी देवी, सतीशनगर की संगीता देवी, नवटोलिया की मीरा देवी, लोनियाचक की रेणू देवी, पहाड़पुर की बत्तहया देवी, नारायणपुर निवासी पिंकी देवी ने बैंक के कैश काउन्टर पर बैठने वाले क्लर्क अभिषेख कुमार के विरुद्ध शुक्रवार से ही दिन दिन भर लाईन में खड़े होकर नंबर आने पर खाना खाने का बहाना बनाकर पासबुक फैक कर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर महिला खाताधारकों ने हंगामा किया. मौके पर पहुंचे सअनि शत्रुघ्न सिंह व शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार समाजसेवी अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया. वहीं कैशियर अभिषेख कुमार ने बताया मैंने खाताधारकों के साथ अमर्यादित व्यवहार व वापस लौटाया है तो वो लोग जाकर मेरे विरुद्ध कंपेलन कर सकते हैं वहीं शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया दो बजे के बाद बैंक में रूपये खत्म होने के कारण खाताधारकों को परेशानी हुई जिस कारण महिलाओं ने शोरगुल कर हंगामा किया हमलोग खाताधारकों की हर मिलने वाली सुविधा के लिए तत्पर रहते हैं.