NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : लायन्स क्लब ने चलाया अभियान, सागवान और मोहगनी के पौधे लगाए

नवगछिया गोपाल गोशाला में लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से सागवान एवं मोहगनी के 11 पेड़ लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल गोशाला समिति के सचिव रामप्रकाश रुंगटा थे।

कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार चिरानीयां ने भी भाग लिया। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कोआडिनेटर पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन कमलेश कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, प्रोफेसर विजय कुमार और सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने भी हिस्सा लिया। भगवती पनसारी, अभय प्रकाश मुनका, नरेश केडिया एवं रमेशचन्द्र गुप्ता भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल ने उपस्थित सभी लायन साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस वृक्षारोपण पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है