
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित रूपेश कुमार, पिता स्व. उमेश चौधरी, निवासी गनौल ने मौजमाबाद गांव के विकास चौधरी, अमन चौधरी और गोरे चौधरी पर हमला करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित रूपेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 3 अक्टूबर की रात वह मधुरापुर बाजार से घर लौट रहा था, तभी गनौल ठाकुरबाड़ी के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर रॉड और थ्री-नट की बट से हमला कर दिया।
हमले में रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि
“मामले की जांच की जा रही है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a Reply