
नवगछिया। शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में कदवा थाना पुलिस को गुरुवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र में चल रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर की) पर सवार दो व्यक्तियों को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध बाइक सवार नजर आया। पुलिस द्वारा रोकने पर दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए पुलिस बल ने उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से 15 लीटर देशी शराब से भरे कैन बरामद किए गए।
पूछताछ में एक की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी अभिषेक कुमार (पिता विनोद चौधरी) के रूप में की गई, जबकि उसके साथ एक विधि-विरुद्ध बालक भी मौजूद था। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया।
इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 103/25 दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply