
नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नवगछिया मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय इकाई द्वारा पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा गायत्री के साथ घटित अमानवीय घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया तथा पटना एसएसपी का पुतला दहन किया गया। इस घटना ने समाज की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है।
महाविद्यालय की छात्रा चंचल एवं अन्नु ने कहा कि छात्रा गायत्री के साथ हुई घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे मामलों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राएं सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगी। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
एसएफडी प्रांत सह संयोजक कुसुम ने कहा कि छात्रावास में रहने वाली बहन गायत्री के साथ हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन को गंभीर होना होगा।
विभाग संयोजक अनुज चौरसिया ने कहा कि पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में घटित घटना केवल एक बेटी पर अत्याचार नहीं है, बल्कि यह हमारी सामाजिक संवेदनाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। इसी के विरोध में करीब 200 कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालते हुए पटना एसएसपी का पुतला दहन किया।
नवगछिया जिला संयोजक गौतम साहू ने कहा कि जहानाबाद की बेटी पटना जैसे बड़े शहर में नीट की तैयारी कर अपने सपनों को साकार करने गई थी। उसके साथ हुई घटना की विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करती है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में आक्रोश मार्च, कैंडल मार्च, धरना एवं विरोध प्रदर्शन के माध्यम से बहन गायत्री को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।
इस मौके पर एनसीसी प्रमुख अन्नु कुमारी, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख राजकन्या सहित चंचल, साधना, रेनू, नेहा, पायल, रवीना, पूजा, नीरू, पुष्पांजलि, अर्चना, निक्की सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।















Leave a Reply