NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : महिला कॉलेज एंवम जीबी कालेज में अभाविप ने सदस्यता अभियान

नवगछिया  : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मदन महिला कॉलेज में अधिकतम सदस्यता के प्रथम दिन अभाविप का पोस्टर विमोचन एवं सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सेकंडों छात्रा ने सदस्यता ग्रहण किये।

नेतृत्व कार्यकर्ता कुसुम कुमारी ने बताया कि पूरे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिकतम सदस्यता अभियान का आज प्रथम दिन है। जिसमें महिला महाविद्यालय में सेकंडों छात्रा सदस्य बनी, अभाविप अपना स्थापना काल से ही छात्र हित में आंदोलन रत एवं लड़ते आई।

वही मौके पर कुसुम  कुमारी निक्की निधी काजल दिव्या शिवानी साधना खुशी रानी जुही सोना प्रिया नेहा आदि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में अपनी सहभागिता दिया।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है