
नवगछिया : भवानीपुर में सोमवार को NEET की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना के विरोध में समस्त ग्रामवासियों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस जघन्य वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने टावर चौक से लेकर सरस्वती मंदिर भवानीपुर तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे समाज को शर्मसार करती हैं। जब तक अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक ऐसे अपराध रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग भी की।
कैंडल मार्च में डॉ. अजय कुमार, सुनील यादव, इंदल यादव, नवीन कुमार, अमीर यादव, अक्षय कुमार, पीकेश कुमार, सोनू कुमार, प्रणव कुमार, सुकेश कुमार शर्मा, बेचन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग दोहराई।















Leave a Reply