NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया : बिहुला के सम्मान में जलाए जाएंगे दीप.. हर घर प्रचार-प्रसार

नवगछिया : बिहुला विषहरी पूजा समोराह को लेकर नवगछिया अनुमंडल में तैयारी जोरशोर से हो रही है। मंगलवार को नवगछिया बिहुला चौक के पास मनसा सदन में बिहुला विषहरी पूजा समोराह समिति की बैठक अध्यक्ष विमल किशोर पोद्दार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में आगामी 17 और 18 अगस्त को आयोजित होने वाले पूजा समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें कि इस वर्ष हर घर से एक दीप माता बिहुला के नाम से जलाने का निर्णय लिया गया।

इसके लिए पूजा समिति एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से हर घर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 16 अगस्त को रात्रि में मड़वा पूजन और 17 अगस्त को सुबह में प्रतिमा पूजन के साथ पूजा समारोह का शुभारंभ होगा। बैठक में मुकेश राणा, मनीष भगत, प्रेमशंकर सिंह, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Whatsapp group Join

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है