
नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वावधान में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से चार दिवसीय कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केवल सेवा कार्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आध्यात्म से प्रेरित नर सेवा का सजीव उदाहरण बनकर सामने आया।
इस जनकल्याणकारी अभियान के तहत श्री गोपाल गोशाला, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर, नवगछिया रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन किनारे बसे नया टोला सहित शहर के कई अन्य जरूरतमंद इलाकों में करीब 150 कंबल, जैकेट, टोपी एवं मौजा का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य से बेसहारा, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिली।
मंडल के सदस्यों ने बताया कि समाज के कमजोर वर्ग की सेवा ही सच्ची भक्ति है और आगे भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और पूरे उत्साह के साथ सेवा कार्य को सफल बनाया।















Leave a Reply