
नवगछिया : प्रखंड अंतर्गत मिल्की गांव स्थित प्रसिद्ध सूफी संत हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स इस वर्ष भी बड़े ही अकीदत, श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। उर्स को लेकर गांव सहित आसपास के इलाकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन में दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरीन के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
उर्स की शुरुआत तीन फरवरी को सुबह नौ बजे कुरानखानी के साथ की जाएगी। इसके बाद दिनभर धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला चलता रहेगा। उसी दिन रात में मिलादुन्नबी का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों के शामिल होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर प्रसिद्ध तकरीरकार नाथ खान मुकरीर अपनी प्रभावशाली और प्रेरणादायक तकरीर पेश करेंगे। उनकी तकरीर को सुनने के लिए जायरीन विशेष रूप से उत्सुक रहते हैं। उर्स के दौरान नात-ए-पाक, जिक्र-ओ-अजकार और दुआओं का विशेष आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार उर्स के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी, जिसमें भाईचारे, अमन और इंसानियत का संदेश दिया जाएगा। उर्स को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए स्थानीय कमेटी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उर्स के मौके पर गांव में रौनक देखने को मिलेगी और जायरीन की सेवा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजन समिति ने सभी अकीदतमंदों से उर्स में शिरकत कर दुआओं में शामिल होने की अपील की है।















Leave a Reply