NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

नवगछिया की बेटी निधि कुमारी ने राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स में दिखाया

नवगछिया । नारायणपुर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा की कक्षा 6 की छात्रा निधि कुमारी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता 23 और 24 सितंबर को पटना के पटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अंडर-14 आयु वर्ग में खेलते हुए निधि ने लंबी कूद में पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता, वहीं 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक अपने नाम किया।

निधि का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 18 सितंबर को जिला स्तर पर आयोजित मुकाबले में हुआ था, जहाँ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया था।

विद्यालय के प्राचार्य एस. के. चौधरी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि निधि की यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि निधि ने यह साबित कर दिया कि अगर मन में जुनून और लगन हो तो किसी भी कठिनाई के बावजूद लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

खेल प्रशिक्षिका ज्योति चौधरी ने बताया कि निधि ने प्रतियोगिता से पहले कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास किया। तकनीकी रूप से बेहतर प्रदर्शन करने की वजह से वह प्रतियोगिता में अव्वल रही।

विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों और सहपाठियों ने निधि को शुभकामनाएँ दीं। वहीं स्थानीय लोगों ने भी निधि की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नवगछिया जैसे छोटे शहर से निकलकर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली निधि अब राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने की तैयारी कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में वह और भी बड़ी सफलताएँ अर्जित कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करेगी।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है