Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

positive-thinking-b

नौगछिया बाजार के इंटर स्तरीय रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह से मनचलों के हाथ में चला गया है सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक विद्यालय के आस-पास के दुकानों में या गेट पर खड़ें होकर मनचले आती-जाती छात्राओं पर जम कर फब्तियाँ कसते  रहता है । उक्त बातें विद्यालय में पढ़ने वाली कुछ छात्रा ने गोसाईं गाँव समाचार को कही । छात्राओं ने बताया की साइकिल वाली छात्राओं  के साइकिल के साथ भी छेड़-छाड़ होटी रहती है ।कुछ मनचले जान बुझ कर साइकिल में टक्कर लगा देता है  ।

जहाँ प्रशासनिक क्षमता की थोड़ी कमजोरी के कारण  मनचले का हद काफी बढ़ गया है। नौगछिया अनुमंडल में वर्तमान में तक़रीबन 5000 से अधिक बच्चियों  पढाई कर रही है ।

छात्राओं को हो रही गंभीर समस्या व सुरक्षा हेतु अभिभावक के साथ साथ स्थानीय लोगों को जागरूक होना अति अनिवार्य है । अन्यथा किसी भी बच्ची के साथ कोई अनहोनी हो सकती है ।