नवगछिया । इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के विनोबा दियारा में हथियार के साथ खेत की जुताई का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बताया गया है कि किसान को गंगा पार विनोबा दियारा में खेती करने नहीं दिया जाता है इसलिए हथियार रखना मजबूरी है ।
हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नवगछिया न्यूज़ नहीं करता है। इस्माईलपुर थाने को भी इसकी जानकारी है। वीडियो बनाने वाले का कहना है कि कि कट्टा व अन्य हथियार दिखा कर उसका खेत हड़प लिया है। इस्माईलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।