बिहपुर औलियाबाद के रमन कुमार ने आईआईटी जेईई एडवांस में सफलता पाई है। उसकी कॉमन रैंक लिस्ट 20167 है। रमन कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी विद्यालय से की थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके बाद एसकेपी विद्या विहार भागलपुर से चौथी कक्षा तक की पढ़ाई की। सेंट टेरेसा स्कूल भागलपुर से माध्यमिक परीक्षा और पटना से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटर की पढ़ाई की।

रमन के पिता श्याम नंदन सिंह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलवारा सन्हौला के प्राचार्य हैं। जबकि माता मध्य विद्यालय शेखटोला झंडापुर में शिक्षक हैं। श्याम नंदन सिंह ने कहा कि रमन की सफलता पूरे समाज के लिए गौरव की बात है।