eeff62c6f10154b818c84ec198

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कहते हैं वक़्त की सबसे अच्छी आदत होती है कि ये बदलता है और जब बदलता है तो होता है वो जिसकी कभी उम्मीद भी नहीं की गयी होती। ऐसी ही कहानी है हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और सिंगर जेनिफर लोपेज की जो कभी इतनी गरीब थी कि उनके पास जूते चप्पल खरीदने के भी पैसे नहीं। लेकिन आज जेनिफर अपनी पीढ़ी की बहुत सफल अभिनेत्री और गायिका हैं और उनके पास 30 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। इतनी शोहरत और दौलत होने के बावजूद भी, लोपेज अपने गरीबी के दिनों को नहीं भूली हैं।