शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष
जब तक लिखित मांग नहीं मिलेगा, तब तक जारी रहेगा अनशन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नंदनी सरकार नौगछिया

नवगछिया : आज दूसरे दिन भी विभिन्न मांगों को लेकर नवगछिया क्षेत्र की जिला पार्षद नंदनी सरकार के नेतृत्व में नवगछिया के तेतरी जीरो माइल के पास रविवार को दोपहर दो बजे के बाद आमरण अनशन शुरू हो गया है.  हालांकि प्रशासनिक स्तर से न तो चिकित्सक की व्यवस्था की गयी है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था. मालूम हो कि जिला पार्षद के विभिन्न मुद्दों में नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग, विजय घाट के एप्रोच पथ का निर्माण कर बाबा बिशु राउत पुल को चालू करने की मांग, रेलवे ओवर ब्रीज को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग, कोसी पार कन्या उच्च विद्यालय का निर्माण करने की मांग, नवगछिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को निदान करने की मांग, सकुचा में प्रभावी कटाव का स्थायी निदान करने की मांग, मिल्की गांव के विस्थापितों के पुर्नवास की व्यवस्था करने, किसानों का ़़ऋण माफ करने और विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को बेहतर बनाने की मांग की गयी है. इस अवसर पर नंदनी सरकार ने कहा कि जब तक जिलाधिकारी के स्तर से लिखित रुप से मांगों को पूरा करने का आश्वासन नहीं दिया जायेगा तब तक वे अनशन पर डटी रहेंगी. श्री मति सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया न कराये जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है. अनशन में पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि सभी मांगें जायज हैं और जनसरोकार से जुडी हुई है. सरकार को इस तरह की मांग को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए. श्री मंडल ने कहा कि नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने को लेकर भाजपा लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है. दूसरी तरफ नवगछिया की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे है और कटाव व पुर्नवास के ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. कटाव के नाम पर राशि तो आती है लेकिन यह बंदरबांट हो जा रही है. आमरण अनशन में बिहपुर के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रुपेश रुप, नवगछिया के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, जिला पार्षद शबाना आजमी, कुमकुम देवी, नइम अख्तर, भाजपा नेता विजेंद्र शर्मा, श्रीकिशोर झा, धीरज सिंह, संजीव कुमार उर्फ झाबो आदि कल आ चुके थे और आज भी कई नेता अनशन स्थल तक पहुचे